भूमंडलीकरण और महिलाएं
पूँजी के भूमंडलीकरण के चलते आज की दुनिया में असमानता तेजी से बढ़ रही है और राज्य की कल्याणकारी भूमिका बहुत काम हो गयी है इसके कारण गरीबी, बेरोजगारी, शोषण , उत्पीडन और हिंसा की समस्याएं बेहद बढ़ गयी हैं इनकी सबसे जयादा मार औरतों पर पड़ रही है लेकिन क्या आज का इस्त्री आन्दोलन इसका कोई प्रतिकार कर पा रहा है या नहीं ? इस तरह के सवालों से रूबरू होने की जरूरत है
No comments:
Post a Comment