एक नया ट्रेंड
आज की मोहब्बत फेसबुक और व्हाट्सअप हो गई हैं बताते यारो
धीरे - धीरे दोस्ती और फिर मोहब्बत का अहसास हैं जताते यारो
फिर नम्बरों का आदान प्रदान होता पूरी रात जागके बिताते यारो
मोहब्बत के पाठ पढ़े जाते हैं ,वादों का सिलसीला है चलाते यारो
और फिर मॉल में मुलाकातें शुरू हो हाँ में हाँ कुछ रोज मिलाते यारो
कुछ दिन का सिलसिला फिर किसी बात पर तकरार बनाते यारो
और फिर अन्फ्रेंड का बटन दब जाता है सब कुछ फिर भुलाते यारो
और फिर एक नया चेहरा उस पर लाइक कर नया प्यार रचाते यारो
सिलसिला जारी है चार के बाद पांचवें प्यार से फेरे फिर घुमाते यारो
दो तीन साल चलता किसी तरह फिर तलाक का परचम उठाते यारो
आज की मोहब्बत फेसबुक और व्हाट्सअप हो गई हैं बताते यारो
धीरे - धीरे दोस्ती और फिर मोहब्बत का अहसास हैं जताते यारो
फिर नम्बरों का आदान प्रदान होता पूरी रात जागके बिताते यारो
मोहब्बत के पाठ पढ़े जाते हैं ,वादों का सिलसीला है चलाते यारो
और फिर मॉल में मुलाकातें शुरू हो हाँ में हाँ कुछ रोज मिलाते यारो
कुछ दिन का सिलसिला फिर किसी बात पर तकरार बनाते यारो
और फिर अन्फ्रेंड का बटन दब जाता है सब कुछ फिर भुलाते यारो
और फिर एक नया चेहरा उस पर लाइक कर नया प्यार रचाते यारो
सिलसिला जारी है चार के बाद पांचवें प्यार से फेरे फिर घुमाते यारो
दो तीन साल चलता किसी तरह फिर तलाक का परचम उठाते यारो
No comments:
Post a Comment