*स्वामी विवेकानंद जयंती*
के अवसर पर*न्याय मार्च*
हरियाणा की भाजपा सरकार के खेल
मंत्री की गिरफ़्तारी और बर्खास्तगी की पुरज़ोर मांग के लिए विरोध मार्च किया।
आज : 12 जनवरी 2023*
समय : दोपहर बाद *2:00 बजे*
मार्च *अंबेडकर चौक से शुरू होकर पॉवर हाउस, रोहतक* पर समाप्त हुआ।
आज नागरिक मंच रोहतक के आह्वान पर हरियाणा के खेल मंत्री की बर्खास्तगी व गिरफ्तारी की मांग को लेकर किए गए परोटेस्ट मार्च में भारी संख्या में भाग लेने वाले अन्य छात्रों, महिलाओं, दलितों, किसानों युवाओं,मजदूरों,पूर्व सैनिकों, रिटायर्ड कर्मचारी आदि संगठनों ने मंत्री की बर्खास्तगी की मांग के अलावा संदीप सिंह को हरियाणा ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष से भी तुरन्त हटाए जाने की मांग करी है।
*नागरिक मंच रोहतक।*
No comments:
Post a Comment