# विज्ञान कभी खतरे में नहीं आता.
# किसी भी बड़े वैज्ञानिक की कोई किताब खरीद कर चौराहे पर जाइए और उसके पन्ने फाड़ना शुरू कीजिए,चाहे उसके चिथड़े कर डालिए, उसको रौंद दीजिए...
इतने में भी मन ना भरे तो उसके पन्ने जला दीजिए। उसे जल में विसर्जित कर दीजिए.
इस पूरी घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डालिए।
अगले दिन आपको न ही किसी वैज्ञानिक से उस ग्रंथ के अपमान से सम्बंधित न ही कोई धमकी मिलेगी, न ही कोई वैज्ञानिक संगठन आपके खिलाफ रैली निकालेगा,
न ही आपको सोशल मीडिया पर गालियाँ दी जाएंगी और आलोचना की जाएगी
और न ही आपके खिलाफ किसी वैज्ञानिक संगठन द्वारा सबक सिखाने, जीभ काटने, गरदन कलम करने का फरमान जारी होगा
# ज्ञान विज्ञान और "सत्य" किसी के पन्ने फाड़ने या जलाने से मिट नहीं जाता।
विज्ञान को,सच को अपने प्रचार के लिए किसी चमत्कार या लीपापोती की जरूरत नहीं पड़ती.
# ज्ञान विज्ञान एक ऐसा धर्म है जो कभी खतरे में नहीं आता,और न नष्ट किया जा सकता है.स्कूल के विद्यार्थियों से लेकर बड़ी प्रयोगशालाओं तक मे वैज्ञानिक निरन्तर प्रयोग, अवलोकन, परीक्षण, के आधार पर निष्कर्ष पर पहुंचते रहते है ,इसी लिए वैज्ञानिक सत्य निरन्तर नए तथ्यों को सामने लाता है.
# किसी भी वैज्ञानिक सत्य को सही साबित करने के लिए भीड़, हिंसा का सहारा लेने की कतई जरूरत नहीं होती।
# "वैज्ञानिक सत्य" कभी
भय ,भ्रम अंधविश्वास,हिंसा के सहारे किसी पर थोपा नहीं जाता,बल्कि व्यापक जनकल्याण के लिए सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया जाता है.
आधुनिक चिकित्सा, संचार,टेक्नोलॉजी, कृषि, उद्योग, इनसे बेहतरीन प्रमाण हैं
# विज्ञान को केवल परीक्षा पास कर डिग्री पाने के लिए सिर्फ पढ़ें ही नही ,बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण को जीवन मे अमल में लाएं.
@सभी मित्रों को शुभकामनाओं सहित🙏
डॉ .दिनेश मिश्र
No comments:
Post a Comment