खेल बाजार का
आज बाजार दुनिया में खेल अपने दिखा रहा
कैसे खून निचोड़ा जाये तरीके बहोत सिखा रहा
मुनाफे की दुनिया में इंसानियत धक्के खाती
मैं ही मैं ही चरों तरफ हमको देखो तो नजर आती
पुरुष प्रधान समाज में औरत का होता अपमान
बराबर के हक़ नहीं मिले न मिलता उसे सम्मान
विज्ञानं का इस्तेमाल मानवता के खिलाफ करते
इसके सही उपयोग से मानवता के दुश्मन घिरते
आज बाजार दुनिया में खेल अपने दिखा रहा
कैसे खून निचोड़ा जाये तरीके बहोत सिखा रहा
मुनाफे की दुनिया में इंसानियत धक्के खाती
मैं ही मैं ही चरों तरफ हमको देखो तो नजर आती
पुरुष प्रधान समाज में औरत का होता अपमान
बराबर के हक़ नहीं मिले न मिलता उसे सम्मान
विज्ञानं का इस्तेमाल मानवता के खिलाफ करते
इसके सही उपयोग से मानवता के दुश्मन घिरते
No comments:
Post a Comment