Friday, November 12, 2010

TO OPPOSE

कहना बहुत आसान है मुश्किल चलना सच्चाई पर
लहर के उल्ट तैर कर ही पहुंचा जाता अच्छाई पर
बुराई की ताकत को यारो देख कर डर जाते हम
इसके दबाव में बहुत सी गलती भी कर जाते हम
आका बैठ के हँसते रोजाना फिर हमारी रुसवाई पर
मेहनत हमारी की अनदेखी रोजाना हो रही यारो
चेहरे की लाली हम सबकी रोजाना खो रही यारो
कहते वो हमको बेचारा जो जीते हमारी कमाई पर
बीज है खाद और खेत भी इससे फसल नहीं उगती
फसल उगती है तब यारो जब मेहनत हमारी लगती
महल बने ये सभी तुम्हारे हम सब की तबाही पर

license

नेता जी: फते का ड्राइविंग लाइसंस बना दयो
अफसर : यह तो अँधा है बिल्कुल
नेताजी : फेर इसनै तो गाड्डी चलानी चलानी है , बचने का काम तो
आगले का है
--

OBAMA

पति पत्नी का झगडा ओबामा ने करवा दिया
पत्नी बोली क्यों इस भारत को मरवा दिया
सोच कर बोला करो महाशक्ति बना दिए हम
ओबमाजी ने भारत का सिर ऊंचा उठवा दिया
पत्नी माथा पकड़ के रोऔगे पता लगेगा तुम्हें
ऊंचा क्या उठाया भारत सिर उल्टा झुकवा दिया
एक भी हमारे हित का कौनसा समझौता हुआ
आँखों में धूल झोंक दी लगा कोठा भरवा दिया
पति बोला पहली बार भारत को सम्मान दिया
प्रतिबंध जितने हमने लगाये सबको हटवा दिया

POLICE

पुलिस वालों का पुलिस मोहभंग हो गया
सात सालों में पचास का फीका रंग हो गया
नई पीढ़ी के लोगों को यह रास नहीं आया
वैश्वीकरण का आकर्षण दिमाग पर छाया
वेतन भते कैसे बढ़ें यही जंग हो गया
कैरियर के प्रति युवा जागरूक हो गए
आई टी की कमाई सुध बुद्ध खो गए
चल बंधी लकीर पर युवा तंग हो गया
राजनीति ने पुलिस में दखल बढाया है
विधायक सांसद सबने हुडदंग मचाया है
अफसर का ढंग बिल्कुल बेढंग हो गया
असल में पुलिस काम करती तनाव में
सत्ता बदले तो दंड भरती बदलाव में
खुडे लाइन लगाते नेता मलंग हो गया
महिला अफसर किरण बेदी ने झेला
राजनीति ने खेल जो उनके संग खेला
प्रशासनिक सुधार हों नारा दबंग हो गया

POLICE

पुलिस वालों का पुलिस मोहभंग हो गया
सात सालों में पचास का फीका रंग हो गया
नई पीढ़ी के लोगों को यह रास नहीं आया
वैश्वीकरण का आकर्षण दिमाग पर छाया
वेतन भते कैसे बढ़ें यही जंग हो गया
कैरियर के प्रति युवा जागरूक हो गए
आई टी की कमाई सुध बुद्ध खो गए
चल बंधी लकीर पर युवा तंग हो गया
राजनीति ने पुलिस में दखल बढाया है
विधायक सांसद सबने हुडदंग मचाया है
अफसर का ढंग बिल्कुल बेढंग हो गया
असल में पुलिस काम करती तनाव में
सत्ता बदले तो दंड भरती बदलाव में
खुडे लाइन लगाते नेता मलंग हो गया
महिला अफसर किरण बेदी ने झेला
राजनीति ने खेल जो उनके संग खेला
प्रशासनिक सुधार हों नारा दबंग हो गया