Monday, February 6, 2023

एनएचए के डाटा से खुलासा

 एनएचए के डाटा से खुलासा

पीएम-जय योजना में लापरवाही
9 राज्यों में 7500 से अधिक अस्पतालों में एक भी मरीज भर्ती नहीं
केंद्र सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य स्कीम आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम--जन) में शामिल कुल अस्पतालों में से एक तिहाई  अस्पतालों ने मरीजों को भर्ती ही नहीं किया।
9 राज्यों में 7500 से अधिक ऐसे अस्पताल हैं जो आयुष्मान योजना से जुड़े लेकिन इसे लागू नहीं किया । यह खुलासा नेशनल हेल्थ एजेंसी के डेटा से हुआ है। डेटा से  पता चलता है कि पीएम-जय योजना में शामिल 28586 अस्पतालों में से 8484 शुरू से ही निष्क्रिय रहे। अस्पतालों के योजना से दूर रहने के कारणों के बारे में एनएचए के अधिकारियों ने कोई टिप्पणी नहीं की है । हालांकि एनएचए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर एस शर्मा ने कहा कि एनएचए इन अस्पतालों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। जबकि निजी अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि योजना के तहत दरें और छोटे शहरों के अस्पतालों में विशेषज्ञों का कम उपलब्धता इसकी वजह हो सकती है ।
(दैनिक भास्कर 30 जनवरी 2023)

No comments:

Post a Comment