Friday, February 17, 2023

ट्रम्प का विरोध क्यों

 ट्रम्प यात्रा

*आइए नजर डालते हैं उन 10 कारणों पर जिनकी वजह से इस यात्रा का विरोध किया जा रहा है।*

*नंबर 1* 

*इंसानियत के लिए :*

          *दुनिया भर में दक्षिण पंथ के उभार के मामले में ट्रंप अगुवाई कर रहे हैं। इसकी वजह से नस्लवाद ,जातीय और धार्मिक कट्टरता और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमले बढ़ रहे हैं । दुनिया भर में यूनाइटेड किंगडम (यूके) , ब्राजील , फिलिपिंस , टर्की (तुर्की) और भारत जैसे देशों में इन ताकतों की सत्ता में मौजूदगी है। इन सभी देशों ने आपसी गठजोड़ बना लिया है । इन देशों की हुकूमत अल्पसंख्यकों के लिए दीवार बनाने और उन्हें अलग-थलग करने में महारत हासिल कर चुकी है।*

 *यह हुकूमतें प्रवासियों  को टारगेट करती हैं और लैंगिक अधिकारों पर हमले करती हैं । इन हुकूमतों ने अपने देशों में दक्षिण पंथी हमले की लहर फैला रखी है । सत्ता इन हमलों की हौसला अफजाई करती है । समाज के कमजोर वर्ग से आने वाले लोगों को इन हमलों का शिकार बनाया जाता है।*

 *ट्रम्प का विरोध* 

 *कारण नंबर दो :*

*फिलिस्तीन क्यूबा ईरान और *वेनेजुएला के लोगों की खातिर:*

 *ट्रंप की हुकूमत ने फिलिस्तीन, क्यूबा  वेनेजुएला,* *और ईरान के लोगों के खिलाफ अमरीकी लड़ाई बहुत तीखी करदी है।* *अमेरिका वेनेजुएला में तख्तापलट करवाने की कोशिश में लगा हुआ है। इस कोशिश में ट्रंप हुकूमत ने* *वेनेजुएला के खिलाफ क्रूरता की हद तक कठोर बहुत सारे प्रतिबंध लगा लगा रखे हैं। वेनेजुएला में हुए 2019 के रिसर्चों से पता चलता है कि साल 2017 और 2018 के बीच वेनजुएला में अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से 40000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है ।* 

*ट्रम्प द्वारा क्यूबा में हेल्स बर्टन  कानून लागू किया गया है। इस कानून के जरिए आम लोगों के खिलाफ एक और अध्याय जुड़ गया है। ईरान में प्रतिबंधों के बाद प्रतिबंधों की लहर ने ईरान  की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है और बेहताशा स्तर पर बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी है । ट्रम्प हुकूमत की  नीतियों का सबसे बुरा  प्रभाव फिलिस्तीन के लोगों  पर  पड़ा है।*

 *ट्रम्प हुकूमत के तहत अमेरिका ने न केवल इसराइल का फिलिस्तीन पर किए जा रहे क्रूर  दमन का समर्थन किया है बल्कि फिलिस्तीन की जमीनों पर बन रही अवैध बस्तियों और फिलिस्तीनों जमीनों और संपत्तियों की लूट का भी समर्थन किया है।*

*ट्रम्प का विरोध क्यों ?*

*कारण 3 :*

*महिलाओं के हकों पर हमले :*

*ट्रम्प हुकूमत ने बहुतेरे ऐसे संगठनों को पैसा देना बंद कर दिया है जो यौन , प्रजनन देखभाल और गर्भपात जैसे मुद्दों पर काम करते थे। पैसे की कमी की वजह से अमेरिका में उन स्वास्थ्य सेवाओं तक लोगों की पहुंच कम हो रही है। इसलिए गरीब महिलाएं खास तौर पर रंगभेद का शिकार बनी महिलाएं और ट्रांसजेंडर समुदाय से जुड़ी महिलाओं को स्वास्थ्य सेवा का बुनियादी मानव अधिकार नहीं मिल पा रहा है।*

ट्रंप का विरोध क्यों?

 कारण नंबर 4:

 *भारतीय कृषि पर बुरा असर :*

*अमेरिकी कृषि कंपनियों के लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार है।* *अमेरिकी कृषि कंपनियां बादाम, अखरोट, काजू, सेब, छोले, गेहूं, सोयाबीन, मक्का और मूंगफली जैसे उत्पादों की बिक्री के लिए भारत को ध्यान में रखकर काम करती हैं।* *अमेरिकी सरकार द्वारा इन बड़ी कंपनियों को बहुत अधिक सब्सिडी दी जाती है । बड़े स्तर पर सरकारी मदद मिलने की वजह से यह कंपनियां बेचे जाने वाली कृषि उत्पादों की कीमत बहुत रखती हैं । जिसका सबसे अधिक बुरा असर विकासशील देशों के कृषि बाजार पर पड़ता है।*

   *अब तक भारत ने अपने किसानों को अमेरिका से बचाने के लिए नीतिगत  तरीकों के तौर पर टैरिफ का इस्तेमाल किया है । ट्रम्प की मांग है कि भारत इस टैरिफ को खत्म करे। अमेरिका भारत के डेयरी और पोल्ट्री क्षेत्र में भी सेंधमारी करने की कोशिश कर रहा है । इन क्षेत्रों पर भारत के 10 करोड़ से अधिक घरों की जिंदगी जुड़ी हुई है । आने वाले टाइम में इनको खतरा होने जा रहा है।*


No comments:

Post a Comment