Friday, February 17, 2023

सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र बारे* 

 सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र बारे* 


🔴 देश के सबसे बड़े अस्पताल का नाम मेदांता नहीं *एम्स* है जो सरकारी है, सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम *IIT है जो सरकारी हैं*, सबसे अच्छे मैनेजमेंट कॉलेज का नाम *IIM है जो सरकारी हैं*, देश के सबसे अच्छे विद्यालय *केन्द्रीय विद्यालय* हैं जो सरकारी हैं, *बीमा उद्योग में विश्व की सबसे बड़ी और सबसे अच्छी कम्पनी भारतीय जीवन बीमा निगम है* जो सरकारी है,देश के एक करोड़ लोग अभी या *किसी भी वक़्त अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए सरकारी रेल में बैठते हैं...,* *नासा को टक्कर देने वाला ISRO अम्बानी नहीं सरकार के लोग चलाते हैं..*


🔴 सरकारी संस्थाएँ फ़ालतू में बदनाम हैं,अगर इन सारी चीज़ों को *प्राइवेट हाथों में सौंप दिया जाए तो ये सिर्फ़ लूट-खसोट का अड्डा बन जाएँगी।*


🔴 *निजीकरण एक व्यवस्था नहीं बल्कि नव-रियासतीकरण है।*


♦️ अगर हर काम में लाभ की ही सियासत होगी तो आम जनता का क्या होगा?? कुछ दिन बाद नव-रियासतीकरण वाले लोग कहेगें कि देश के सरकारी स्कूलों, कालेजों और अस्पतालों से कोई लाभ नहीं है।अत: इनको भी निजी हाथों में दे दिया जाय तो आम जनता का क्या होगा??


🔴 अगर देश की आम जनता *प्राइवेट स्कूलों और हास्पिटलों के लूटतंत्र से संतुष्ट हैं तो रेलवे, बैंकों एवं अन्य सरकारी संस्थाओं को भी निजी हाथों में जाने का स्वागत करें!!!*


🔴 हमने *बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए सरकार बनायी है न कि सरकारी संपत्ति मुनाफाखोरों को बेचने के लिए,अगर प्रबंधन सही नहीं,तो सही करें। भागने से तो काम नही चलेगा।*


♦️ एक साजिश है कि पहले सरकारी संस्थानों को ठीक से काम न करने दो, फिर बदनाम करो, जिससे निजीकरण करने पर कोई बोले नहीं, *फिर धीरे से अपने आकाओं को बेच दो। जिन्होंने चुनाव के भारी भरकम खर्च की फंडिंग की है।*


🔴 याद रखिये *पार्टी फण्ड में गरीब मज़दूर, किसान पैसा नही देता बल्कि पूंजीपति देता है और पूंजीपति दान नहीं देता,निवेश करता है और चुनाव बाद मुनाफे की फसल काटता है।*


🔴 आइए विरोध करें *निजीकरण का!!! सरकार को अहसास कराएं कि अपनी जिम्मेदारियों से भागे नहीं। सरकारी संपत्तियों को बेचे नहीं।* अगर कहीं घाटा है तो प्रबंधन ठीक से करें।


♦️ *जितना ज्यादा हो सके शेयर करें ताकि जनता जान सके कि निजीकरण से किसका फायदा है??* ♦️

No comments:

Post a Comment